August 01, 2020
सोनीपत: मेरी पहल N.G.O द्वारा जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुँचाने के उद्देश्य से शुरू किए गए सहयोग रथ (वाहन) को आज A.D.R सेंटर परिसर से जिला प्रशासन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य न्याय दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनीपत माननीय तैयब हुसैन, नगरधीश सुरेंद्र सिंह, पुलिस उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह और जेल अध्यक्ष सतेन्दर गोदारा ने सहयोग रथ की शुरुआत की।
मेरी पहल N.G.O के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्वेश सरोहा ने बताया कि सहयोग रथ का उद्देश्य असहाय और जरूरतमंद लोगों तक रोज़मर्रा की आवश्यक वस्तुएँ पहुँचाना है। इसमें कपड़े, बर्तन, खिलौने, पुस्तकें और वे सभी चीजें शामिल होंगी जो संपन्न परिवारों के घरों में अनुपयोगी हैं, पर जरूरतमंदों के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकती हैं।
इस मौके पर संस्था के आजीवन सदस्य एवं सहयोगी संदीप बत्रा, अमित मलिक, बिक्रम रंधावा, पूनम रंधावा, विकास वत्स, सत्येंद्र कुमार, मेधावी रंजन शर्मा, जितेंद्र बब्बर, पिंकी बब्बर, रेखा रानी, यश राणा, जतिन, राजेश मलिक, सोनिया सरोहा सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे और सहयोग रथ के माध्यम से समाज सेवा का संकल्प लिया।
जिला विधिक कार्यालय से सहायक अशोक कुमार व हरिओम ने भी पूरे स्टाफ की ओर से इस नेक कार्य के लिए मेरी पहल NGO को शुभकामनाएँ दीं।
12:00 PM
August 01, 2020
Awareness Drives
A.D.R सेंटर परिसर