July 31, 2020
सोनीपत: मेरी पहल NGO द्वारा पी.एन.बी. आरसेटी संस्था रेवली में एक विशेष पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्वेश सरोहा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ वायु की दिशा में आज की इस मुहिम के अंतर्गत फलदार एवं छायादार वृक्षों के 40 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री तुलाराम जी तथा वित्तीय साक्षरता सलाहकार आर.जी. भूटानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इसके साथ ही पी.एन.बी. आरसेटी संस्था रेवली सोनीपत से निर्देशक यशपाल कुमार, संकाय सदस्य सुशील कुमार, कार्यालय सहायक अजय कुमार व गीता रानी, तथा मेरी पहल NGO से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्वेश सरोहा, सड़क सुरक्षा संगठन से संदीप बत्रा, जिला आयुष्मान प्रबंधक रेखा रानी, अमित मलिक, विनय गर्ग, विकास वत्स, सत्येंद्र कुमार, जतिन, यश राणा, पत्रकार जितेंद्र बब्बर व पत्रकार मयूर जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस पौधारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समाज तक पहुँचाना और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली व स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करना था।
10:00 AM
July 31, 2020
Environment
पी.एन.बी. आरसेटी संस्था रेवली