12 Feb, 2022

मेरी पहल संस्था ने गौ सेवा कर मनाया नववर्ष

मेरी पहल संस्था ने वर्ष 2021 का नववर्ष फुलझड़ी गौशाला में गायों की सेवा करके मनाया। संस्था के सभी सदस्य और रोड सेफ्टी संगठन के प्रतिनिधि एक साथ गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने 21 क्विंटल हरा चारा और अन्य सामग्री गायों को दी। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री सर्वेश सरोहा ने कहा कि गौ सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं होता।

इस विशेष अवसर पर, सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी हर वर्ष गायों और जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे। कार्यक्रम में ममता, सोनिया, रिंकू, विक्रम, जयदीप, सचिन, तारा सिंह समेत कई अन्य सदस्य भी शामिल हुए।