22 Sep, 2021

“जैश पार्क एसोसिएशन व परिवारों का मेरी पहल के सहयोग रथ को सहयोग”

जैश पार्क एसोसिएशन और स्थानीय सभी परिवारों ने मेरी पहल के समर्थन में सहयोग रथ का हाथ बटाया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाना है, और इस योगदान ने रथ की गतिविधियों को तेज गति प्रदान की है। इस सहयोग के लिए संस्था ने खासतौर पर सर्वेश सरोहा का धन्यवाद किया। उनके समर्थन और क्षेत्र के निवासियों की भागीदारी से मेरी पहल समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में और भी अधिक सक्षम हो पाएगी।