21 Sep, 2020

मेरी पहल संस्था ने वार्ड 17 और फ्रेंड्स पार्क से सहयोग रथ की शुरुआत की

मेरी पहल संस्था ने वार्ड संख्या 17 और फ्रेंड्स पार्क में सहयोग रथ की औपचारिक शुरुआत की। इस रथ का उद्देश्य समाज के संपन्न वर्ग से कपड़े, बर्तन, खिलौने और अन्य उपयोगी सामग्रियों को एकत्रित करके उन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना है। इस पहल को स्थानीय समाजसेवियों और अधिकारियों द्वारा बहुत सराहा गया। पूर्व आईजी श्रीमती सुमन मंजरी ने कहा कि कोरोना के दौरान एनजीओ ने सरकार के सहयोग से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और मेरी पहल संस्था ने सैकड़ों परिवारों की मदद की है।

वार्ड 17 के प्रधान और समाजसेवी मनजीत सिंह ने सभी से अनुरोध किया कि वे दान देने में आगे आएं, ताकि जरूरतमंद लोगों को सम्मान और सहायता मिल सके।