05 Aug, 2023

मेरी पहल संस्था ने वार्ड 17 से सहयोग रथ की शुरुआत

मेरी पहल संस्था ने वार्ड 17 स्थित फ्रेंड्स पार्क से सहयोग रथ की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के संपन्न व्यक्तियों से उपयोगी वस्त्र और अन्य सामान इकट्ठा कर उन्हें जरूरतमंद और गरीब परिवारों तक पहुंचाना है। अब तक, संस्था सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र और अन्य जरूरी सामग्री वितरित कर चुकी है। 

कार्यक्रम में पूर्व आईजी श्रीमती मंजरी ने उल्लेख किया कि कोरोना काल में मेरी पहल संस्था जैसे एनजीओ ने जरूरतमंदों की सहायता करके समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संस्था ने लोगों से निवेदन किया है कि वे अपने घरों में यदि कोई साफ-सुथरी और उपयोगी वस्तुएं हो, तो उन्हें जरूरतमंदों के लिए दान करें, ताकि ये सही हाथों तक पहुंच सकें।