24 Apr, 2022

मेरी पहल संस्था द्वारा सेक्टर 23 में फलदार व छायादार पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण

मेरी पहल संस्था का विश्वास है कि केवल पेड़ लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी सही देखभाल करना भी अत्यंत आवश्यक है। संस्था का मुख्य उद्देश्य है अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हरियाली को बढ़ावा देना, जिससे लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो और देश की प्रगति में योगदान मिले। इसी दृष्टिकोण के तहत आज सेक्टर 23 में संस्था के लाइफ मेंबर श्री सतेंद्र कुमार द्वारा फलदार और छायादार पेड़ों का रोपण किया गया।

इस विशेष अवसर पर श्रीमती कुसुम पारासर, संजीव, श्रीमती नीलम, श्रीमती सविता पूनिया, श्रीमती रूबी गहलावत, श्रीमती राजरानी, श्रीमती विमला देवी, श्री अमरजीत, प्रोफेसर श्री रमेश दहिया, डॉ. सतीश गहलावत तथा डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ श्री कर्मवीर सिंह उपस्थित थे।