18 Jul, 2021
सोनीपत में मेरी पहल NGO के सहयोग से आयोजित रथ अभियान को थाना सदर कॉलोनी के निवासियों से शानदार समर्थन प्राप्त हुआ। इस पहलकदमी के माध्यम से जरूरतमंद और वंचित परिवारों के लिए कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, जूते-चप्पल, किताबें और खिलौने जैसी सामग्रियों का दान किया गया। स्थानीय नागरिकों ने इस सामाजिक कार्य में सक्रियता से भाग लिया और समाज सेवा की एक प्रेरणादायक मिसाल प्रस्तुत की।
इस अभियान का संचालन मेरी पहल NGO के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश सरोहा, अमित मलिक, संदीप बत्रा, विकास वत्स और रेखा मलिक ने किया। थाना सदर कॉलोनी की ओर से जगत सिंह, लाल सिंह, संदीप मलिक, नरजीत खत्री, मुकेश मलिक और शशि जैसी कई प्रमुख व्यक्तियों ने योगदान दिया।