15 Aug, 2021

सोनीपत मॉडल टाउन में मेरी पहल NGO ने सहयोग रथ की शुरुआत

सोनीपत के मॉडल टाउन में मेरी पहल एनजीओ ने “सहयोग रथ” की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री और आवश्यक वस्तुएं पहुंचाना है। सहयोग रथ को नगर पार्षद श्री मनजीत सिंह, कच्चे क्वार्टर के उपाध्यक्ष बिट्टू जैन, आर डब्ल्यू ए के कुलवंत हुड्डा, कुणाल जीत और महेश कुमार सहित अनेक सम्मानित व्यक्तियों ने वॉर्ड 17 से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मॉडल टाउन चौकी के इंचार्ज महेश कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के आरसीटी निदेशक यशपाल जी, और जिला बाल कल्याण परिषद, सोनीपत से ब्रह्म प्रकाश जी भी मौजूद थे।