15 Jul, 2021

मेरी पहल NGO ने PNB आरसेटी रेवली सोनीपत में पौधारोपण अभियान चलाया

मेरी पहल एनजीओ ने पीएनबी आरसेटी संस्था, रेवली (सोनीपत) में एक पौधारोपण अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत 40 फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। मेरी पहल एनजीओ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्वेश सरोहा ने कहा कि यह पहल पर्यावरण को हरा-भरा बनाने और लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री तुलाराम, वित्तीय साक्षरता सलाहकार आर.जी. भूटानी, संस्था के निदेशक यशपाल कुमार, संकाय सदस्य सुशील कुमार, कार्यालय सहायक अजय कुमार, गीता रानी और मेरी पहल एनजीओ के अन्य सदस्य मौजूद थे।