23 May, 2021
सोनीपत। 'सहयोग रथ' को आज A.D.R. सेंटर के परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसके अंतर्गत मेरी पहल NGO ने जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य आरंभ किया है। इस समारोह की अगुवाई मुख्य न्याय दंडाधिकारी और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनीपत, माननीय तैयब हुसैन, नगरधीश सुरेंद्र सिंह, पुलिस उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह और जेल अध्यक्ष सितेंद्र गोदारा ने की, जिन्होंने इस रथ को जनता के बीच भेजा।
मेरी पहल NGO के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्वेश सरोहा ने बताया कि सहयोग रथ के माध्यम से कपड़े, बर्तन, खिलौने, पुस्तकें और अन्य ऐसी वस्तुएं प्रदान की जाएंगी, जिन्हें संपन्न परिवारों में अब आवश्यकता नहीं है।
इस अवसर पर सोसाइटी के आजीवन सदस्य एवं सहयोगी संदीप बत्रा, अमित मलिक, बिक्रम रंधावा, पूनम रंधावा, विकास वत्स, सत्येंद्र कुमार, मेधावी रंजन शर्मा, जितेंद्र बब्बर, पिंकी बब्बर, रेखा रानी, यश राणा, जतिन, राजेश मलिक और सोनिया सरोहा मौजूद रहे और समाज सेवा का संकल्प लिया। जिला विधिक कार्यालय से सहायक अशोक कुमार, हरि ओम आदि ने भी कार्यालय की ओर से इस पहल के लिए शुभकामनाएं दीं।