21 May, 2021

मेरी पहल NGO और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सिद्धार्थ कॉलोनी में जरूरतमंदों को मास्क, साबुन और सेनीटाइज़र वितरित किए

वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए, मेरी पहल संस्था और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से सिद्धार्थ कॉलोनी में जरूरतमंद लोगों के लिए मास्क, साबुन और सेनीटाइज़र वितरित किए। इस दौरान, मेरी पहल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश सरोहा ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और केवल आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलें।

उन्होंने लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और ये भी कहा कि हमें एकजुट होकर इस बीमारी का सामना करना होगा, साथ ही आपसी भाईचारा भी बनाए रखना होगा। इसके साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना मास्क के घर से बाहर आना अनुचित है।

इस अवसर पर संदीप बत्रा, विक्रम रंधावा, सत्यवीर अंतिल, जितेंद्र बब्बर, विनय गर्ग, सितेंद्र कुमार, मनोज जांगड़ा, सरस्वती कौशिक आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे|