07 Jul, 2020
Meri Pahal NGO ने सोनीपत में कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया। मीडिया कवरेज में पत्रकारों को मास्क और सेनिटाइजर वितरण की पहल को सराहा गया।
सोनीपत में, मेरी पहल एनजीओ ने जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के साथ मिलकर कोरोना महामारी के दौरान पत्रकारों के लिए मास्क और सेनेटाइज़र का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव तजम्मुल हुसैन ने बताया कि मीडिया समाज को जागरूक करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और ऐसे संकट के समय में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत NGO ने शहर के विभिन्न बाजारों, श्रमिक बस्तियों और उन क्षेत्रों में भी मास्क का वितरण किया, जहां लोग इन्हें खरीदने में असमर्थ थे। मीडिया रिपोर्ट्स में इस प्रयास की प्रशंसा की गई और इसे समाज की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान के रूप में देखा गया।